किन्नरों ने मैन बाजार में नाच गाकर दुकानदारों से मांगी बधाई, दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत की दी दुआएं

Khoji NCR
2021-10-16 12:27:06

हथीन/माथुर : दीपावली पर्व के चलते शनिवार को हथीन के मैन बाजार में किन्नरों ने नाच गाकर दुकानदारों से बधाई मांगी और उन्हें दुआएं दीं। हथीन किन्नर समाज की गुरू गीता किन्नर ने बताया कि वे प्रत्य

क त्यौहार व हर खुशी के अवसर पर नाज गाकर बधाई मांगती हैं और बदले में वे लोगों को सुख शांति व खुशहाली के लिए भगवान से दुआ करते हैं। मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनके मुंह से निकली हर दुआ पूरी होती है। किन्नर को हमेशा धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है, तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएगी। हमेशा से ही यह माना जाता हैं कि किन्नर के मुंह से निकली दुआएं हमारे लिए बहुत ही शुभ होती हैं। इन दुआओं का असर हमारे जीवन में साक्षात देखने को मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है जितना इनकी दुआओं में असर होता है उतना ही असर इनकी बद्दुआओं में भी होता है। इसलिए कहा जाता है की कभी भी इन्हें निराश नहीं करना चाहिए। इसके अलावा जब भी आपके घर कभी किन्नर पैसे मांगने आए तो उसे हमेशा खुले दिल से खुश होकर पैसा दें। क्योंकि किन्नर को दिया हुआ एक पैसा उनकी दुआओं से बढक़र नहीं होता। जब कभी आप उन्हें पैसे दें रहे होते हैं तो उन्हें एक जरुरी शब्द बोल दें और आइएगा ऐसा करने से वे खुश होकर जाते हैं और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।

Comments


Upcoming News