5 वर्षीय बच्ची सहित एक महिला की हुई बुखार से मौत

Khoji NCR
2021-10-16 12:25:55

हथीन क्षेत्र में बुखार से मौतों की संख्या नहीं हो रही कम, दिन प्रतिदिन बुखार से हो रही हैं मौतें हथीन/माथुर : हथीन क्षेत्र में बुखार का प्रकोप जारी है। शनिवार को बुखार के चलते दो की मौत हो गई। ह

ीन शहर निवासी पहली कक्षा की छात्रा पलक पुत्री हरिओम को तेज बुखार आया, एकाएक प्लेटलेटस कम हो गई और फेफडों में पानी पड गया। स्थानीय निजी हॉस्पिटल्स में आराम नहीं हुआ तो बच्ची को गुरूग्राम स्थित निजी हॉस्पीटल में ले जाया गया। जहां भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। शनिवार को उसकी मौत हो गई। उसकी किडनी भी फेल हो गई थीं। पलक हथीन के राजकीय स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा थी। इसी प्रकार गांव मठेपुर निवासी नासिर की पत्नी अनिशा बेगम की भी शनिवार को बुखार से मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मठेपुर निवासी समाजसेवी दीन मोहम्मद ने बताया कि अनिशा को दो दिन पूर्व तेज बुखार आया था। उसको स्थानीय हॉस्पिटल में दिखाया गया आराम नहीं हुआ। परिवारजन उसको गुरूग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त गांव बुखार से पहले भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग फोगिंग कराए और मच्छरमार दवाई का छिडकाव कराए। गांव पहाडपुर में भी बुखार के मरीज लगातार बढ रहे हैं। गांव के निवर्तमान सरपंच शाकिर हुसैन ने बताया कि गांव में फिलहाल दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीडित हैं। आठ दिन पूर्व बुखार से उक्त गांव में आठ वर्षीया बच्ची तोसमा की मौत हो गई थी। अभी भी शकील, शाहजेब, शाहबीन, शकील, शहरुन, कमरू, जीशान, हिबा आदि बुखार से पीडित हैं, जोकि विभिन्न स्थानों पर इलाज करा रहे हैं। शाकिर हुसैन ने मांग की है कि उक्त गांव में स्वास्थ्य विभाग अविलंब विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू करे। इसके अतिरिक्त फोगिंग भी कराए। उन्होंने गांव में मच्छरदानी वितरण की भी मांग की है।

Comments


Upcoming News