चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- जिला नूँह के तहसील फिरोजपुर झिरका में बढ़ रहे अपराधों को लेकर डीएसपी सतीश कुमार ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि शहर वह गांव में जुआ सट्टा वह अवैध शराब जैसे अपराधो
को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहर के महावीर मार्ग पर लग रहे आए दिन जाम से लोगों को राहत दिलाई जाएगी। फिरोजपुर झिरका में नव युक्त डीएसपी सतीश कुमार ने यह बातें पत्रकार वार्ता के दौरान कही शहर के मेन रोड से अतिक्रमण हटाकर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा शहर के महावीर मार्ग,सोमनाथ मार्ग आए दिन रोजमर्रा के लगने वाले जाम के लिए जाना जा रहा है। शहर में सोमनाथ मार्ग, महावीर मार्ग पर सब्जी मंडी होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, वही मेन रोड पर फल फ्रूट व सब्जी बेचने वाले दुकानदार रेहडी लगाकर अपनी दुकानदारी करते हैं और अवैध रूप से अतिक्रमण फैलाते हैं। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे ही फिरोजपुर झिरका में डीएसपी सतीश कुमार ने अपना कार्यभार संभाला तो कस्बे के लोगों ने डीएसपी से शहर में फैल रहे अतिक्रमण और जाम की स्थिति से निजात दिलाने को लेकर मांग की है। शहर के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डीएसपी सतीश कुमार ने पुलिस टीम गठित कर शहर के मेन रोड व सोमनाथ मार्ग और महावीर मार्ग से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। साथ ही मेन रोड पर तखत लगाकर सब्जी बेचने वाले व दुकानदारी करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी भी दे दी गई है। अब शहर में जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ साफ-सफाई भी दिखने लगी है। कस्बे के राहुल जैन, ज्ञानचंद जैन, दिनेश बंसल, सचिन मंगला, जय सिंह सैनी, पवन गर्ग, तिलक सोनी, आदि लोगों ने डीएसपी सतीश कुमार का आभार जताते हुए बताया कि रोजमर्रा से लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिली है जिसकी वजह से शहर के सर्विस रोड पर लोगों को आवागमन करने में किसी भी तरह का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। आगे भी पुलिस टीम इस अभियान को जारी रखें, जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सके। फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार का कहना है कि कस्बे के मेन रोड पर अतिक्रमण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।साथ ही सोमनाथ मार्ग व महावीर मार्ग पर भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से रेहडी तख्त लगाकर दुकानदारी करता हुआ मिला तो उस व्यक्ति के खिलाफ उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर में जुआ, सट्टा ,अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस काम को अंजाम दे रहे हैं उसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें
Comments