सरसों बिजाई के लिए 3 एकड़ में एक डीएपी बैग ही काफी

Khoji NCR
2021-10-16 12:19:40

नारनौल 16 अक्टूबर। सरसों की बिजाई के लिए 3 एकड़ में एक डीएपी का बैग ही काफी है। किसान ज्यादा खाद ना डालें इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है तथा किसान का पैसा भी व्यर्थ होता है। इसके अलावा

सरसों की बिजाई के लिए डीएपी की जगह एसएसपी खाद का प्रयोग करें। इससे तेल की गुणवत्ता व पैदावार दोनों चीजें बढ़ती हैं। उप कृषि निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की हिदायतोंनुसार सरसों की फसल को 8 किलो फास्फोरस प्रति एकड की आवश्यकता होती है। डीएपी ( 46 प्रतिशत फास्फोरस) के एक बैग में 23 किलो फास्फोरस होता है जोकि सरसों की लगभग तीन एकड बिजाई के लिए पर्याप्त है लेकिन किसान पैदावार बढ़ाने के चक्कर में सरसों की बिजाई में 2 एकड में ही एक बैग डीएपी डाल देते हैं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होने के साथ-साथ किसान का पैसा भी अधिक खर्च होता है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के लिए एक बैग एसएसपी ( 16 प्रतिशत फास्फोरस ) प्रति एकड डालने से 8 किलो फास्फोरस प्रति एकड की आवश्यकता पूरी हो जाती है। सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी उपयुक्त खाद है। इसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस के साथ - साथ 12 प्रतिशत सल्फर भी होता है जो फसल ( तेल ) की गुणवता व पैदावार को बढ़ाता है। इसलिए सरसों की बिजाई के समय डीएपी की बजाए एसएसपी खाद का ही प्रयोग करें।

Comments


Upcoming News