सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। आज नुह जिले में विश्व दिव्यांग टी-10 के सौजन्य से नुह क्रिकेट एकेडमी द्वारा दिव्यांग टी-10 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के अलग-अलग जिलों से करीब 45
दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल में आज 5 बल्लेबाज, 2 विकेट कीपर, 4 गेंदबाज, 2 ऑल राउंडर का चयन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीना ठाकुर प्रमुख समाज सेविका ने शिरकत की। उन्होंने दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित किया और बताया कि दिव्यांगजन समाज का अंग है। दिव्यांग जनों को कभी हार नहीं मानना चाहिए उन्हें हमेशा समाज के साथ मिलकर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि ने क्रिकेट खेल कर ट्रायल का शुभारंभ किया। प्रोग्राम के संयोजक राजकुमार प्रजापति समाजसेवी ने बताया कि हम सभी को मिलकर दिव्यांग जनों के विकास के लिए कार्य करना है। और खेल विभाग को दिव्यांग जनों के खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन करना चाहिए। एक्शन एड सामाजिक संस्था से वसीम सैफी ने भी दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एनसीए की कोच कमल कांत शर्मा ने दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से मौलाना रईस अहमद अध्यक्ष और हाशिम अली सचिव मेवात दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना योगदान दिया। दिव्यांग क्रिकेट टीम से अक्सर लाल से इरफान हाशिम ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रोग्राम में केरीताश इंडिया सीबीआर से यासिर फरीद और सोनिया सिंह जी दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया।
Comments