विद्यालय में कन्याओं के हाथों से त्रिवेणी के पौधे लगाकर बच्चो को दिया सन्देश

Khoji NCR
2021-10-16 12:17:46

सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। जिला मुख्यालय स्तिथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह एवक कस्तूरबा बाल विद्यालय में आज त्रिवेणी बाबा ने त्रिवेणी लगाई। त्रिवेणी बाबा हरियाणा की ऐसी श

ख्सियत है, जिनकी जान पौधों में बसती है। जब तक हर रोज अपने हाथ से पौधा नहीं लगा लेते इनको चेन नहीं पड़ता। यह सिलसिला पिछले 26 साल से जारी है। इन्होंने देश भर में पौधारोपण अभियान चला रखा है। बाबा त्रिवेणी वृक्ष में वट, पीपल, नीम का पेड़ लगाते है। इन्होंने पौधे लगाने के अभियान को संस्कारों से जोड़ा और अब घर परिवार में कोई खुशी का मौका हो या गम का लोग पौधे जरूर लगाते हैं। न केवल लगाते हैं बल्कि उनका संरक्षण भी करते हैं। त्रिवेणी बाबा ने विद्यालय में कन्याओं के हाथों से त्रिवेणी के पौधे लगाकर बच्चो को सन्देश देते हुए कहा कि आज हमारे जीवन मे पौधे का अहम योगदान है। आपने देखा होगा कि कोरोना की महामारी के बीच सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सिजन की रही थी, जो हमे पेड़-पौधों से ही मिल पाती है। हमें अपने जन्मदिन , माता- पिता के जन्मदिन या परिवार में अन्य कोई शुभ अवसर आने पर एक पेड़ लगाने का संकल्प जरूर लेना चाहिए इसके साथ उसका समय-2 पर संरक्षण करना चाहिए। वही त्रिवेणी के पौधरोपण अवसर पर विजय अरोड़ा कार्यकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी नूह ने कहा कि हरियाली ही जीवन है। हरियाली से ही जीवन हरा-भरा रह सकता है। जितने ज्यादा पौधे होंगे लोगों का जीवन स्वस्थ होगा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नूह से साबिर हुसैन, मौलिक मुख्याध्यापक मोहम्मद हारून, कस्तूरबा बाल विद्यालय से सुमित्रा देवी , सुमन मलिक, प्रवक्ता दिनेश गोयल, मोहम्मद जुनेद, रवि प्रकाश , आनंद, जुबेर खान, सरोज सहित बालिकाए मौजूद रही।

Comments


Upcoming News