सोनू वर्मा,खोजी एनसीआर नूहं। पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन मे जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रबन्धक थाना सदर नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम
े द्वारा असगर पुत्र उस्मान निवासी आकेड़ा की झुग्गी जंगल में तालाब के पास गांव आकेडा़ पर दबिश देकर कोलकत्ता नाईट राईडर वीएस चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले गये आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 7 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24,150 रुपये नकद, 4 मोबाईल फोन, 1 एलईडी व अन्य सामान भी बरामद किया है । प्रधान सिपाही दिलबाग चौकी आकेड़ा थाना सदर नूंह अपनी टीम के साथ गस्त के दौरान मालब आकेड़ा रोड डालू के कुआं के पास मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना मिली कि असगर पुत्र उस्मान, अकबर पुत्र महमूदा, मुनफेद व जुनैद पुत्रान बशरुद्दीन, असलम पुत्र रहीसुद्दीन, शाहरुख पुत्र महबूब तथा मुकीम पुत्र उस्मान सभी निवासीगण आकेडा, असगर पुत्र उस्मान निवासी आकेड़ा की झुग्गी जंगल में तलाब के पास आकेडा में कोलकत्ता नाईट राईडर वीएस चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे 20/20 आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस सूचना को पाकर उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुये उपरोक्त सातों युवकों को 24,150 रुपये नकद, 4 मोबाईल फोन, 1 एलईडी व अन्य सामान के साथ मौका से काबू किया । गिरफ्तार किये गये लोगो की पहचान असगर पुत्र उस्मान, अकबर पुत्र महमूदा, मुनफेद व जुनैद पुत्रान बशरुद्दीन, असलम पुत्र रहीसुद्दीन, शाहरुख पुत्र महबूब तथा मुकीम पुत्र उस्मान निवासीगण आकेडा के रुप में हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Comments