हथीन और उटावड थाना पुलिस गौहत्या रोकने के लिए 24 घंटे सेवा में-राधेश्याम एसएचओ हथीन/माथुर : विजयदशमी के पर्व पर आज हथीन के बाबा लालदास मंदिर पर बजरंगदल और राम सेना ने हर वर्ष की तरह सामूहिक हवन
र शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। शस्त्र पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में उटावड थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम व हथीन थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर यादव रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि उटावड थाना प्रभारी राधेश्याम ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कार्य कानूनी दायरे में रह कर करना चाहिए और यदि कोई व्यक्ति गौहत्या करता है तो उसकी सूचना हथीन थाने में या फिर उटावड थाना में करोगे तो पुलिस 24 घण्टे कार्यवाही के लिए हमेशा तत्पर है। बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक भारत भूषण ने कहा कि हर हिन्दू की अपनी आत्म रक्षा के लिये शस्त्र रखना चाहिए ताकि जरूरत पडने पर अपनी रक्षा की जा सके। वहीं पंडित मोतीराम शर्मा ने कहा कि किस तरह प्रभु श्री राम जी ने मर्यादा की स्थापना के लिए राक्षसों का वध करके धर्म की स्थापना की। इस मौके पर श्री राम सेना के अध्यक्ष अनिल कौशिक, विश्व हिंदू परिषद के हथीन प्रखंड अध्यक्ष नवीन राजपूत, बिघावली से प्रकाश वीर आर्य, रामेश्वर फौजी, दिलीप सिंह, अजय राज, प्रदीप फौजी, स्पेशल गौ टास्क फोर्स के जिला सदस्य विष्णु जांगिड, दीपक शर्मा, दिनेश गोयल, उमेश शर्मा, राजेश बंचारी, लखन बामनीखेडा, सुरेंद्र मढनाका, मातृसक्ति में ज्योति, भावना सिंगला, रेणु रानी, आकाश, पवन, योगेश सिंगला, ललित उर्फ कल्लन, केशव आर्य, विकास आर्य, पंडित भागवत, विवेक दीक्षित, ओमप्रकाश भटनागर,नरेश वत्स, अरुण, जयपाल गोला सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments