हथीन सीमा के अंतर्गत अवैध कॉलोनियों को किया गया धराशाई-जिला नगर योजनाकार

Khoji NCR
2021-10-15 11:31:05

हथीन/माथुर : जिला नगर योजनाकार विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र हथीन सीमा के अंतर्गत धीरनकी रोड पर लघु सचिवालय के सामने और बुराका रोड पर हथीन के क्षेत्र में पनप रही अवैध कॉलोनियों को तोडऩे के लिए

रकार के आदेश के नियमानुसार तोड़ फोड़ दस्ता टीम के साथ 14 अक्तूबर को लगभग 18 से 19 एकड़ में काटी गई तीन अवैध कॉलोनियों को तोडने की कार्यवाही के लिए जिला नगर योजनाकार देवेंदर पाल तथा भारी पुलिस बल के सहयोग से तोड़ फोड़ सफलतापूर्वक अमल में लाया गया। इस कार्यवाही के दौरान धीरनकी रोड पर लघु सचिवालय के सामने और बुराका रोड पर हथीन में तीन अवैध कॉलोनियों के कच्चे पक्के रोड निर्माण, 50-60 डीपीसी, 15 बाउंडरीवाल, 2 निर्माणधीन मकान, 15 दुकानें व 1 डीलर ऑफिस को धराशाई किया गया। जिला नगर योजनाकार देवेंदर पाल ने आमजन से भी अपील की है कि वे इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीद हेतु प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं तथा किसी भी तरह की खरीद फरोख्त न करे और कोई अवैध निर्माण न करें, क्योकि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में भी दोषियो के विरुद्ध एफआईआर भेजी जा रही है तथा इस उद्देश्य पूर्ति हेतू मौके पर चेतावनी वाले बोर्ड भी लगवाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News