कानूनी जागरूकता शिविर लगा ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

Khoji NCR
2021-10-15 10:48:03

प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर पलवल में 22 अक्टूबर को लगाया जाएगा मेगा कैंप हथीन/माथुर : अखिल भारतीय कानूनी जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिल

ा एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव पीयूष शर्मा के निर्देशन में पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य एवं पैरा विधिक सेवक इंद्रजीत द्वारा दशहरा मेले के पावन अवसर पर सुभाष चंद्र स्टेडियम दशहरा ग्राउंड में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया और मेले में आए हुए लगभग 300 लोगों को कानूनी जानकरी दी तथा कानूनी, पुस्तकें, पम्पलेट व फेसमास्क वितरित किए। इसके अलावा अधिवक्ता हंसराज द्वारा लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य व हेल्पलाइन नंबर 1275 298003 जो कि 24 घंटे उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति इस नंबर से कभी भी कानूनी सहायता प्राप्त करने बारे जानकारी दी। इसके अलावा अन्य पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा विभिन्न गावों में भी कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें पैनल अधिवक्ता पैनल अधिवक्ता जगत सिंह के द्वारा गांव महेशपुर में अधिवक्ता वीरेंद्र भाटी के द्वारा गांव सोलडा तथा पैरा विधिक विधिक सेवक दिनेश कुमार द्वारा गांव नगरिया, नीरज द्वारा गांव पहलादपुर, अनिल कुमार द्वारा गांव पहरु का नंगला व सक्षम युवाओं राजकुमार द्वारा गांव रामपुर, मनोज कुमार द्वारा गांव रसूलपुर, सुनील कुमार द्वारा गांव शेखपुर व मोहम्मद आरिफ के द्वारा सुनहरी का नगला गांव में लोगों को कानूनी जानकारी दी। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर पलवल में दिनांक 22 अक्टूबर को एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके बारे में बताया इस मेगा कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल द्वारा दी जा रही कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी देना है, साथ ही इस मेगा कैंप में लोग अपनी शिकायतों को लेख बंद करा सकते हैं। ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके और लोगों को जिला अदालत परिसर पलवल में आने के लिए आमंत्रित किया।

Comments


Upcoming News