एक करोड़ की लागत से बन रहे वाटर टैंक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप।

Khoji NCR
2021-10-15 10:35:20

मुख्यमंत्री को शिकायत कर विजिलेंस जांच की मांग। ठेकेदार और विभाग के कुछ अधिकारियों की सांठगांठ के चलते खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार। पुन्हाना, कृष्ण आर्य सरकार द्वारा लोगों को घर घर पेयजल पह

ंचाने की नीयत से शहर के वार्ड न. पांच में करोड़ों रूपये की लागत से बनवाए जा रहे पेयजल टैंक निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत सीएम विन्ड़ों, सीएम एमीनेट पर्सन सहित जिला प्रशासन को करके टैंक में चल रहे निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि घटिया ईट, सीमेंट व क्रेशर इत्यादि के कारण कुछ दिन पूर्व इस टैंक की चारदीवारी गिर चुकी है। लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग में आंख बन्द करके चलने वाले ऐसे निर्माण कार्यो की कड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए। अब तक पुन्हाना शहर में दर्जनों ऐसे मनमाने कार्य किए गए हैं जिनका जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा। शिकायतकर्ता साजिद खान ने सीएम विन्ड़ों सहित सरकार व प्रशासन संबंधित विभागाधिकारियों को प्रेषित की शिकायत में बताया कि शहर के वार्ड न. पांच में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से हजारों लीटर क्षमता का वाटर टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा जमकर घटिया निर्माण सामग्री का खुलेआम प्रयोग कर रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार निर्माण कार्य में घटिया किस्म की क्रेशर व ईंटों का प्रयोग कर रहा है। जिसके कारण टैंक की एक दीवार कुछ दिनों पहले गिर चुकी है। जिसका वार्डवासियों ने भी कई बार एतराज जताया तो ठेकेदार अपनी जनस्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी व सरकार में ऊंची पकड़ का रौब झाड़ता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विभाग के वहीं अधिकारी पिछले काफी समय से पुन्हाना विभाग में कार्यरत है, जो पूरे विभाग को अपने मनमाने ढ़ंग से चलाता है तथा पाईप लाईन ड़ालने सहित अन्य निर्माण कार्यो में उस अधिकारी का पूरा हस्तक्षेप व सांठगांठ होती है। जिसके कारण अनेको वार्ड व मौहल्ले ऐसे है जहां पाईप लाईन नहीं ड़ाली गई है और पाईप लाईनों को ड़ाला दिखाया हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जल्द हीं वे विभाग में आई पाईप लाईनों व शहर में बिछाई गई पाईप लाईनों के बारें में एक शिकायत के माध्यम से जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि वाटर टैंक में चल रहे निर्माण कार्य की गहनता से जांच की जाये, ताकि निर्माण कार्य में उचित सामग्री लगे और निर्माण कार्य ठीक ढंग से हो सके ओर जिसका जनता को लाभ मिल सके। अन्यथा विभाग का रवैया ऐसा रहा तो इस निर्माण कार्य में लगातार घटिया सामग्रियों को प्रयोग होता रहेगा, जो कुछ समय बाद जर्जर हो जाएगा। वही इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के एक्स ई एन संदीप कुमार ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की सूचना उनके पास नहीं है, अगर ऐसा हो रहा है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments


Upcoming News