रैली को सीजेएम नूह प्रतीक जैन ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

Khoji NCR
2021-10-15 10:27:15

रैली के माध्यम से सभी को कोरोना की वैक्सीनशन करवाने के लिए जागरूक - डालसा के हेल्पलाइन नंबर 01267-271072 के बारे में स्कूल के बच्चों को बताया। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। शुक्रवार को जिला विधिक से

ाएं प्राधिकरण (डालसा) नूह के आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की छात्राओं ने अंतरास्ट्रीय छात्र दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीजेएम नूह प्रतीक जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर में ब्राह्मण मोहल्ला से होते हुए मैन बाजार में आमजन को जागरुक करते हुए वापिस विद्यालय पहुंची। सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा कि आज डालसा के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। डालसा का मुख्य उद्देश्य समाज को मुफ्त कानूनी सलाह के लिए जागरुक करना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि समाज मे विद्यार्थी का अहम योगदान होता है। विद्यार्थी अपने परिवार, आस-पड़ोस को जानकारी पहुंचाने में कारगार होता है। सभी को कोरोना की वैक्सीनशन करवाने के लिए जागरूक करना हैं एवम सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए समय-2 पर जारी किए जाने वाले दिशा- निर्देशों का पालन करते रहना चाहिएं। विद्यालय के कॉमर्स लेक्चरर दिनेश गोयल ने अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस पर सभी छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि हमें जीवन में लगातार अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। विद्यार्थी जीवन से ही आपका पूरा जीवन निर्धारित होता है। आपको अपने जीवन ने अनुशाशन को बनाये रखना चाहिए। रैली के बाद डालसा कि तरफ से सभी बच्चों को रेफ्रेसमेन्ट दी गयी। इस अवसर पर हेडमास्टर मोहम्मद हारून, डीओसी ओम सिंह,शमीम, जुनेद, जुबेर खान, प्रियंका सहित विद्यालय की छात्रायें मौजूद रही।

Comments


Upcoming News