112 कॉल की सूचना मिलते ही ई‌आरवी पुलिस 482 फिरोजपुर झिरका ने अपनी तत्परता दिखाते हुए 8 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

Khoji NCR
2021-10-15 10:12:49

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नवाब पुत्र हाजी सत्तार कुरैशी मोहल्ला साकरस के घर की रसोई में रखें एलपीजी गैस सिलेंडर ना मालूम कारणों से आग लग गई जिसकी सूचना 112 की कॉल द्वारा सूचना मिली ईआरवी 482 फ

रोजपुर झिरका ने अपने ड्राइवर कॉन्स्टेबल विशाल ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए मात्र 8 मिनट में गाड़ी को पहुंचा दिया साथ में इंचार्ज एएसआई सोहराब खान,कांस्टेबल सुनील कुमार ,सहित समय रहते हुए बिना किसी जानमाल के नुकसान के आग पर पूरी तरीके से काबू ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌पया इसका श्रेय हरियाणा सरकार को भी जाता है जिन्होंने 112 की कॉल और गाड़ी की सुविधा की आज‌ ये ना होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था 10:35 ईआरवी कॉल की 10:43 पर घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस की गाड़ी में फायर गैस सिलेंडर रखा हुआ था उसका भी प्रयोग किया मिट्टी व डांगी का भी प्रयोग किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया

Comments


Upcoming News