नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण के मुकाबलों की शुरुआत से ठीक पहले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्य़क्षता में
चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी। 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा सलेक्शन कमिटी के साथ बैठकर इस बात पर चर्चा करने वाले हैं। बीसीसीआइ की मेजबानी में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप खेला जाना है। टूर्नामेंट के शुरू होने से 7 दिन पहले यानी 10 अक्टूबर तक टीमों को अपनी आखिरी टीम तय करने की इजाजत है। इसके बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आइपीएल में अच्छा करने वाले कुछ खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जा सकती है। विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल का नाम इसमें सबसे उपर है। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि उनके नाम पर चयनकर्ता शायद दोबारा विचार कर सकते हैं। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम पर भी चर्चा की जा सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आइपीएल में काफी अच्छा खेल दिखाया है। टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में पाकिस्तान ने चार बदलाव किए हैं। विश्व कप खेलने वाली टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। पूर्व कप्तान सरफराज के साथ अनुभवी फखर जमा, और हैदर अली को टीम में जगह दी गई है। आजम खान, खुशदिल शाह और मोहम्मद हसनैन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। एक दिन बाद ही चोटिल सुहैब की जगह अनुभवी शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया। विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी। रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर
Comments