नई दिल्ली, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो इस सीजन के बाद इस टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। विराट की कप्तानी में आरसीबी ने आइपीएल 2021 के प्लेआफ में क्वालीफाई कर लिया है औ
र एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली का सामना इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर के साथ होगा। कोहली के एलान के बाद आरसीबी की कप्तानी कौन करेगा ये सवाल सबके मन में है। हालांकि अगले साल मेगा आक्शन होगा और टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आ सकती है, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का ऐसा मानना है कि विराट कोहली के बाद आरसीबी टीम के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल इस रोल को बखूबी निभाने का दम रखते हैं। आशीष नेहरा ने आरसीबी की कप्तानी को लेकर क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि देवदत्त पडीक्कल में इस टीम की कप्तानी करने की काबिलियत है। अगर ये टीम लंबे वक्त के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है तो इसके लिए देवदत्त को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। पडीक्कल जब से आरसीबी के साथ जुड़े हैं लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने रोल को बखूबी निभा रहे हैं। इस सीजन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में भी अच्छा खेल दिखाया है और 13 मैचों में 390 रन बनाए हैं। वो कप्तान कोहली के साथ टीम को लगातार अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं साथ ही साथ इस सीजन में उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। आरसीबी ने अब तक एक बार भी आइपीएल खिताब नहीं जीता है और इस टीम के पास इस बार शानदार मौका है। इस टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत दिख रही है और विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, एस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से दम पर कोहली खिताब जीतने का दम भी रखते हैं। आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने 14 लीग मैचों में से 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए लीग मैचों में अपना अभियान खत्म किया था। अब कोहली की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एलिमिनेटर मुकाबले में 11 अक्टूबर को शारजाह में भिड़ना है।
Comments