हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के बुखार प्रभावित तीनों गांवों में शनिवार को केवल 29 मरीज बुखार के मिले हैं। स्थिति अब नियंत्रण मे है। स्वास्थय विभाग की टीमें सक्रियता से अपने-अपने कामों में जुटी हुई
हैं। प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार ने बताया कि जो मरीज आज बुखार के मिले हैं उन सभी के ब्ल्ड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि आज छायंसा गांव में 25 ओपीडी हुईं जिनमें केवल 13 मरीज बुखार के मिले हैं। उन्होंने बताया कि छायंसा गांव के 15 मरीजों के आरडीटी टेस्ट, 15 के कोविड टेस्ट एवं 6 के डेंगू टेस्ट के लिए सैम्पल्स लिए गए हैं। जबकि वहीं गांव चिल्ली के अस्थाई हॉस्पीटल में आज कुल 11 ओपीडी आईं जिनमें से मात्र 3 मरीज बुखार के मिले, गांव रूपडाका में 18 ओपीडी आईं जिनमें से 13 मरीज बुखार के मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Comments