सरकार की जनसेवाओं का लाभ दिया जाए आम नागरिकों को : डा. अमित

Khoji NCR
2021-10-09 12:54:22

मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सैक्रेट्री ने वीसी से बात की अधिकारियों से कन्याओं की रक्षा के लिए आगे आएं माताएं चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 09 अक्तूबर, अंत्योदय सरल, ई-ऑफिस, शिक्षा उत्थान के लि

ए चलाए जा रहे सक्षम एवं समर्थ हरियाणा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि जनोपयोगी कार्यक्रमों का प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से विश्लेषण एवं निगरानी करते रहें, जिससे कि समाज को इनका पर्याप्त लाभ मिल सके। किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस पोर्टल के जरिए अब तक 29 हजार करोड़ रूपए सरकार किसानों के खातों में दे चुकी है। सुशासन परियोजना के निदेशक एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल ने अपनी वीडियो कान्फ्रेंस में ये निर्देश दिए। उपायुक्त प्रदीप गोदारा को उन्होंने ई-टिकटिंग में दादरी जिला अव्वल आने पर विशेष रूप से बधाई दी। यह ऑनलाईन सेवा जनशिकायतों का निवारण करने के लिए बनाई गई है। डा. अमित अग्रवाल ने उपायुक्त से पूछा कि वे किस प्रकार से इन समस्याओं का समाधान तत्परता से करवा रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र निदान करने के लिए आदेश दिए गए हैं तथा जूनियर प्रोगामर स्तर के एक अधिकारी को इसी कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। इस सेवा के लिए दादरी जिला को प्रदेश में सर्वाधिक दस में से 9.7 अंक दिए गए हैं। डा. अमित अग्रवाल ने इस बात पर चिंता जताई कि लिंगानुपात की स्थिति बेहतर नहीं है। इसका अर्थ यह है कि कन्याओं को गर्भ में ही मरवाने का दौर अभी तक रूका नहीं है और कुछ लोग अवैध रूप से इस तरह का गलत काम करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि बेटियों को उतना ही मान-सम्मान मिलना चाहिए, जितना कि घर में बेटे को दिया जा रहा है। मां-बाप अपनी लड़कियों को लाड़-चाव से पालें, वे भी उनके कुल को गौरवान्वित कर सकती हैं और अनेक उदाहरण ऐसा साबित करने के दिए जा सकते हैं। बेटियों को परिवार पर बोझ कतई नहीं माना चाहिए। लड़कियों की रक्षा के लिए उनकी माताओं को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि ई-आफिस को सरकारी कार्यालय में पूरी तरह से लागू किया जाए। इससे फाइलों पर निगरानी बनी रहती है और कागजों की बचत होती है। किसी फाइल के ज्यादा पेज हैं तो केवल उसके महत्वपूर्ण हिस्से को ही स्कैन कर ई-ऑफिस में डाला जाए। पूरी फाइल स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है। सुशासन परियोजना के निदेशक ने कहा कि अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्रों की सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अधिक से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है और सरकार किसानों के हित में जो योजनाएं चला रही हैं, उनका फायदा इसी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से मिल सकता है। वीडियो कांफ्रेंस में सरकारी स्कूलों में शिक्षा उत्थान के लिए चलाए जा रहे सक्षम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा. अमित अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल को कुछ प्रेरणादायी ठोस कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाकर प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए शुरू किए नए कार्यक्रम समर्थ हरियाणा की तैयारियां करने के बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रोग्राम ऑफिसर गीता सहारण को जरूरी निर्देश दिए। क्रांफ्रेंस के बाद उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सरकार के पायलट प्रोजेक्ट पर ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर वीसी रूम में दादरी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, बाढड़ा एसडीएम शंभू राठी, नगराधीश अमित मान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह, कृषि उपनिदेशक बलवंत सहारण, डा. संजय गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित लांबा, सुशासन सहयोगी दिनेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

Comments


Upcoming News