होडल, डोरीलाल गोला नर्सिंग होम से घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के परिजन युवक को फरीदाबाद
स्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या को कई घंटे बीतने के बावजूद भी जब पुलिस हत्यारों को पता नहीं लगा सकी तो गुस्साए मृतक के परिजन व पट्टी के लोगों ने मृतक के शव को नेशनल हाइवे के बीचोंबीच रखकर हाइवे जाम कर दिया। यातायात जाम के कारण कुछ देर में ही दोनों मार्गों वाहनों की कतार लग गई। हाइवे जाम की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह व थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएसपी द्वारा दो दिन के अंदर हत्यारों को पकडने व एफआइआर दोबारा से दर्ज करने के आश्वासन के बाद ही मृतक के परिजनों व पट्टी के लोगों ने जाम खोला। लगभग एक घ्ंाटा रहे यातायात जाम के कारण वाहन चालकों के काफी परेशानियों का सामना करना पडा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेढा पट्टी निवासी ताराचंद होडल एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत था। शुक्रवार देर वह बाइक द्वारा नर्सिंग होम से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बेढा पट्टी के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात हत्यारों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जब देर रात ताराचंद अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में होडल के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने रास्ते में ताराचंद की बाइक को सडक किनारे जमीन पर पड़ा देखा वही बाइक से कुछ दूरी पर ताराचंद खून में लथपथ झाडिय़ों के बीच पड़ा था। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के भाई महेश की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या के कई घंटे बीतने के बाद भी जब पुलिस हत्यारों का कोई पता नहीं लगा सकी तो मृतक के परिजनों व पट्टी के लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया। गुस्साए परिजन व पट्टी के सैकडों महिला-पुरूषों ने मृतक ताराचंद के शव को हाइवे के बीचोंबीच रखकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। यहां मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपी लगाते हुए कहा कि ताराचंद की हत्या हुए कई घंटे बीत चुके है और पुलिस अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने आरोप में कहा कि पुलिस हत्यारों से मिली हुई है और उनका बचाव करने में लगी है। उन्होंने कहा कि ताराचंद शांत स्वभाव का व्यक्ति था उसने तो आज तक किसी से झगडा भी नहीं किया फिर भी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने आनन-फानन में हमारी एफआइआर दर्ज की है जिसे तुरन्त बदला जाए। मृतक के परिजन व पट्टी के लोगों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी सज्जन सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजन व पट्टी के लोगों को डीएसपी ने आश्वासन दिया कि वह अगले दो दिन के अंदर हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी और पुलिस ने जो एफआइआर दर्ज की है उसे भी परिजनों के अनुसार बदल दिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद ही मृतक के परिजनों व पट्टी के लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह वापस अपने घरों को लौट गए। ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने के बाद ही पुलिस ने जाम को खुलवाय और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
Comments