पांच वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी, नहीं तो बेकार हो जाएगा आधार कार्ड

Khoji NCR
2021-10-09 12:50:18

ख़ोजी एनसीआर, सोनू वर्मा नूहं। ग्राम सचिवालय उजीना कार्यालय मे स्थित आधार कार्ड केंद्र के प्रभारी कृष्ण कुमार कौशिक ने बताया कि जिस बच्चे का आधार कार्ड उसकी पांच वर्ष की आयु से पहले बना, उन बच

चों की पांच वर्ष आयु के पश्चात आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। बच्चों के बायोमेट्रिक दो बार अपडेट करवाने होंगे, पहली बार जब बच्चा पांच साल का हो जाए। दूसरी बार 15 साल का होने पर बायोमेट्रिक अपडेट करवाने होंगे। बता दे पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमेट्रिक यानि उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली विकसित नहीं होते है। इसलिए ऐसे बच्चों के आधार एनरोलमेंट के वक्त उनके बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते। जिन लोगों का आधार कार्ड गुम हो गया है और मोबाइल नंबर भी दर्ज नहीं है और आधार नंबर का भी नहीं पता, वे लोग आधार केंद्र पर स्वयं जाकर अपना नाम पता जन्मतिथि आदि बताकर फिंगरप्रिंट की सहायता से अपना आधार कार्ड सर्च करवा प्रिंट निकलवा सकते हैं। बताया कि अगर राशन लेने या फिर बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने या आयुष्मान कार्ड बनवाते समय फिंगरप्रिंट नहीं आ रहे हैं, तो स्वयं अपना आधार कार्ड आधार केंद्र पर ले जाकर अपने बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं। उन्हाेंने बताया कि आधार कार्ड में जन्मतिथि एक बार ही सही होगी, नाम दो बार सही करवा सकते हैं। वहीं पता छह बार बदलवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होने से काफी फायदे हैं। इससे लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एसएमएस के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है। वे सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल जाता है अगर भविष्य में आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो आप मोबाइल नंबर का प्रयोग करके घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जन्मतिथि ठीक करवाने के लिए दस्तावेज पैन कार्ड, स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र, बोर्ड व यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट, पासपोर्ट, सेंट्रल पेंशन पेमेंट ऑर्डर, ईसीएचएस कार्ड, विभाग की ओर से जारी फोटोयुक्त आई कार्ड आदि शामिल है। इन में बदलाव करवा सकते हैं।

Comments


Upcoming News