नूंह, : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगीना में 21 दिसंबर (सोमवार) को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में प्रमुख रुप से एग्लो इंडिया प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड, जे.बी.एम.
था पोलीमर्स लिमिटेड रोजकामेव, इत्यादि जैसी प्रतिष्ठिïत औद्योगिक कम्पनियां भाग ले रही है। रोजगार मेले के माध्यम से इन ओद्यगिक प्रतिष्ठïानों के द्वारा लगभग 150 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न ट्रैड जैसे इलेक्टीशियन, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्टॉनिक्स, मैकेनिक, वेल्डर,शीट मेटल वर्कर, वायरमैन, पेंटर जनरल, से आई.टी.आई. उर्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षु ले सकते है तथा अपने उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकतें है। आईटीआई नगीना के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने जा रही औद्यगिक कम्पनियां चयनित अप्रेंटिस उमीदवारों को 7700 से 9400 रुपए प्रतिमाह भत्ते के अतिरिक्त और बहुत सी सुविधाएं जैसे 800 रुपए प्रमि माह उपस्थिति पुरस्कार, दुर्घटना बीमा, पालिसी, कैंटीन सुविधा, परिवहन सुविधा, आदि प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर का लाभ लेने के लिए आईटीआई पास कर चुके छात्र निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ 21 दिसंबर को प्रात: 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगीना में उपस्थित हो सकते है। दसवीं की मार्कसीट, बारहवीं की मार्कशीट, आईटीआई फाईनल मार्कशाीट, आधार कार्ड(अनिवार्य), चार पासपोर्ट फोटो लेकर आए।
Comments