खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को नूंह के सालाहेडी स्तिथ महिला कॉलेज का दौरा किया जहां उन्होंने छात्राओं और शिक्
कों से विस्तृत रूप से चर्चा की। कॉलेज की छात्राओं और शिक्षकों ने नूंह विधायक आफताब अहमद को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि कॉलेज में बीए कोर्स में कम से कम 80 सीटें और बढ़ाई जाए क्योंकि कॉलेज में अब बेटियों के लिए सीटें कम पड रही हैं। बता दें कि इस कॉलेज का निर्माण चौधरी आफताब अहमद ने अपने कार्यकाल में पूर्व की हुड्डा सरकार में कराया था ताकि इलाके में लड़कियों की तालीम को रफ्तार मिल सके। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्हें खुशी होती है कि उनके द्वारा लगाया गया ये पौधा अब पेड़ बन रहा है, अब बेटियो खूब पढ़ रही हैं और सीटें बढ़ाने की मांग कर रही है, ये सुखद अनुभव है। विधायक ने कहा कि यहां 80 से 160 सीटें बी ए में बढ़वाने के लिए और एम ए जैसे और कोर्स शुरू कराने के लिए वो शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से जल्द मिलेंगे। सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने बताया कि नगीना कॉलेज से भी उन्हें सीटें बढ़ाने की मांग मिली थी जिसके लिए वो आला अधिकारियों से चण्डीगढ़ में बैठक कर चुके हैं। सालाहेडी मामले में भी जल्द चण्डीगढ़ में बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों की तालीम में कोई भी चीज़ आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार को अपने खोखले नारों से बाहर निकल कर धरातल पर देखना ही होगा।
Comments