खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जिला नूंह दिनांक 09.10.2021अपराध जांच शाखा नूंह को मिली बड़ी कामयाबी, दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके गाड़ी आईसर कैन्ट्ररा सहित लाखों रुपये का गांजा पत्ती बरामद - नशा
तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती को गाड़ी आईसर कैन्ट्ररा सहित बरामद करने में सफलता हासिल की - पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 09.10.2021 को गाड़ी आईसर कैन्ट्ररा में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने अनाज मंडी नूंह से 673 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित काबू किया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार ने बतलाया कि दिनांक 09.10.2021 को सहायक उप-निरीक्षक उमर मोहम्मद के नेतृत्व में उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिये अडबर चौक नूंह पर मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सब्बीर पुत्र अतलम निवासी चिलावली व यूनूस पुत्र जीतू गांव बावला मिलकर नशीला पदार्थ गांजा बेचने व तस्करी करने का अवैध धंधा करते है । आज भी गाड़ी आईसर कैन्ट्ररा नं0 HR - 38 – AA – 4364 में कहीं से नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरकर लाये है और गांजा पत्ती को सप्लाई करने के लिये गांजा से भरे कैन्ट्ररा को नूंह अनाज मंडी में खड़ा किया हुआ है । जिस सूचना पर टीम के द्वारा उपरोक्त स्थान पर दबिश देकर कैन्ट्ररा के अन्दर चालक व परिचालक साइड में बैठे दोनों व्यक्तियों को गाड़ी कैन्ट्ररा सहित काबू किया । काबू करके नाम पता पूछने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सब्बीर पुत्र अतलम निवासी चिलावली व परिचालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम यूनूस पुत्र जीतू निवासी बावला बतलाया । गाड़ी आईसर कैन्ट्ररा नं0 HR - 38 – AA – 4364 की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें रखे 22 कट्टों में कुल 673 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुआ । पुलिस ने गांजा पत्ती के 22 कट्टों को कब्जा पुलिस में लेकर थाना शहर नूंह में उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सब्बीर व यूनूस उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । उपरोक्त आरोपियों को दिनांक 10.10.2021 को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिये रिंमाड पर लिया जायेगा । रिंमाड अवधि के दौरान आरोपियों से और वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है । रिंमाड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
Comments