खोजी/सुभाष कोहली कालका। अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका तथा चंडी माता मंदिर में कुल 18 लाख 23 हजार 127 रूपए की राशि दान स्वरूप प्राप्त की। श्री मात
ा मनसा देवी मंदिर में 13 लाख 52 हजार 359 रुपये और काली माता मंदिर कालका में 1 लाख 69 हजार 138 रुपया प्राप्त हुआ। जबकि चंडी माता मंदिर में 3 लाख 1 हजार 630 रुपए दान स्वरूप अर्पित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका तथा चंडी माता मंदिर में सोने के 9 व चांदी के 62 नग भी दान स्वरूप प्राप्त किए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 5 नग व चांदी के 36 नग और काली माता मंदिर कालका में सोने के 3 व चांदी के 17 नग व चंडी माता मंदिर में सोने का 1 और चांदी के 9 नग दान स्वरूप प्राप्त किए गए।
Comments