अंबेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन।

Khoji NCR
2021-10-09 12:33:05

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। अंबेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव डॉ राजेश लांग्यान ने बताया कि एसोसिएशन की नई गवर्निंग बॉडी के राज्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का

िर्वाचन निर्विरोध हो गया है। एसोसिएशन की नई गवर्निंग बॉडी के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी डॉ० राजबीर सिंह द्वारा 1 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। गवर्निंग बॉडी के पांच राज्य पदाधिकारियों और पांच कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी। एसोसिएशन में लोकतंत्र को सुदृढ़ करने और स्वस्थ परंपराओं के विकास के लिए वर्तमान कार्यकारिणी के राज्य पदाधिकारियों ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था। 24 से 30 सितंबर के मध्य रिटर्निंग ऑफिसर डॉ० राजबीर सिंह द्वारा नामांकन पत्र मांगे गए थे। 1 से 3 अक्टूबर के मध्य नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 7 नामांकन पत्र, उपाध्यक्ष पद के लिए 5, महासचिव पद के लिए 6, संयुक्त सचिव पद के लिए 5, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 9 नामांकन पत्रों को योग्य पाया गया। 4 से 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए गए। नामांकन पत्रों की वापसी के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार राजकीय महाविद्यालय कालका, महासचिव के लिए डॉ० प्रदीप कुमार राजकीय महाविद्यालय टोहाना, उपाध्यक्ष के लिए डॉ० रेणु बाला राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी, संयुक्त सचिव के लिए शमशेर सिंह राजकीय महाविद्यालय झज्जर और कोषाध्यक्ष के लिए रविकांत वैश्य महाविद्यालय रोहतक के नाम ही शेष रह गए थे। सभी पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन शेष रहने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर डॉ० राजबीर सिंह द्वारा पांच राज्य पदाधिकारियों और पांचों कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित कर दिया गया। एसोसिएशन के लिए नई चुनी गई कार्यकारिणी के सदस्यों को आधिकारिक तौर पर 17 अक्टूबर को जींद में होने वाली अम्बेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन की तीसरी जनरल बॉडी की मीटिंग में रिटर्निंग अधिकारी डॉ० राजबीर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उसी दिन वर्तमान राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ० सुखवीर सिंह, महासचिव डॉ० राजेश लांग्यान, संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार और कोषाध्यक्ष रोशन लाल द्वारा कार्यभार नई कार्यकारिणी को सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर अंबेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ० सुखवीर सिंह ने कहा कि यह अंबेडकर प्रोफ़ेसर एसोसिएशन के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है क्योंकि एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी के सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है। एसोसिएशन के महासचिव डॉ० राजेश लांग्यान ने बताया कि अम्बेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन हरियाणा का गठन 2018 में भिवानी से किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों को पहचानना और उनका समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० सुखवीर सिंह, महासचिव डॉ० राजेश लांग्यान, संयुक्त सचिव प्रोफेसर अश्विनी कुमार, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रोशनलाल सहित सभी सदस्यों ने एसोसिएशन की नई गवर्निंग बॉडी के लिए चुने गए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और नए चुने गए पदाधिकारियों से एसोसिएशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने के लिए अपेक्षा की है।

Comments


Upcoming News