खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। महाराजा अग्रसेन चैरिटबल ट्रस्ट पंचकूला के संस्थापक प्रधान स्व0 बालकिशन बंसल द्वारा जिला पंचकूला के 21 ऐसे बच्चों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहयोग देने का
िर्णय लिया गया था, जिनके माता या पिता की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई थी। उनकी इस योजना व सोच को आज सभी ट्रस्टियों ने अमलीजामा पहनाया जहां उपायुक्त पंचकूला विनयप्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्व0 बालकिशन द्वारा विजय बंसल (पूर्व चेयरमैन) के अनुमोदन पर इन 21 बच्चों में कुल 4 बच्चे हमारे पिंजोर शहर के भी लिए हैं, जिन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रति बच्चे को मिलेगी, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
Comments