तकनीक के जमाने में ज्यादा सावधान रहकर व जागरुकता अपनाकर साइबर ठगी होने से बचे :– पुलिस अधीक्षक नूंह

Khoji NCR
2021-10-06 10:55:24

ख़ोजी एनसीआर, सोनू वर्मा ----------------------- नूहं। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री नरेन्द्र बिजारनिया ने आमजन को अपने स्मार्ट उपकरण पर साइबर अपराध से बचने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये है । जिसके तहत आम नागरि

अपने स्मार्ट उपकरण जैसे स्मार्ट फोन, कम्पयूटर आदि की डिफॉल्ट फैक्ट्ररी सैटिंग बदलकर व एक मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करके खुद को साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकते है । पुलिस अधीक्षक नूंह ने बतलाया की आज के इंटरनेट युग की दुनिया में हर व्यक्ति कम्पयूटर व मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है । उसकी नौकरी व पढाई भी मोबाईल व कम्पयूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है और आज की इस इंटरनेट दुनिया में कुछ लोग ऑनलाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते है । जिससे हमें सावधान व सुरक्षित रहने की जरुरत है तथा लोगों को अपने मोबाईल व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर को समय -2 पर अपडेट करते रहना चाहिये जिससे उस फोन व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर की क्षमता बढ जाती है । इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के संबध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा-निर्देशों को अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है - I. ओएलएक्स या अन्य ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर सामान खरीदते व बेचते समय रिक्वेस्ट मनी लिंक का इस्तेमाल न करे । II. ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे । III. एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सके । IV.बिना गार्ड वाले एटीएम का प्रयोग करने से बचे एटीएम पिन को हाथ से छुपाकर डाले । V. एटीएम पिन को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये । VI. फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे । VII.फ़ेसबुक/ मैसेंजर/ व्हाट्सएप,ई- पेटीम, फोनपे गूगल प्ले आदि ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है जिससे ठगी से बचा जा सकता है। VIII. फ़ेसबुक/ मैसेंजर/ व्हाट्सएप आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करे । IX.गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर के नंबर का इस्तेमाल ना करे ,धोखा हो सकता है । X.आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्डनाम, मोबाईल नंबर से ,0 0 0 से व 1 2 3 4 आदि से बना लेते है। ऐसा पासवर्ड ना बनाये। अपना पासवर्ड मजबूत बनाये जिसमें छोटे बड़े अक्षरों , गिनती, स्पेशल कैरेक्टर जैसे @ आदि का प्रयोग करे। XI.इस संबध में जिला पुलिस नूंह की फेसबुक और ट्विटर अकाउण्ट पर भी साइबर क्राइम से बचने के लिये सुझाव डाले गये है । जो ज्यादा से ज्यादा लोग पुलिस के फेसबुक और ट्विटर अकाउण्ट को फोलो करें। पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि जिला नूंह पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतू, कम्पयूटर, डिवाइस को हैक होने से बचाने हेतू, सोशल मीडिया अकाउण्ट व बैक अकाउण्ट को सुरक्षित रखने के बारे में समय -2 पर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा और यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर https//www.cybercrime.gov.in पर तथा सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260, 7814641313 पर या नजदीक पुलिस थानों में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Comments


Upcoming News