मालब गांव के दो डिपो होल्डरों जाहिद व अखलाक पर लगाया राशन हड़पने का आरोप।

Khoji NCR
2021-10-06 10:39:51

राशन कार्ड रद्द करने की देता है धमकी। डीपु होल्डर की मनमानी से तंग आकर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा। सरकार दुवारा अन्न्पूर्णा योजना कि जमकर उड़ाई जा रही धज्जियाँ। नूह। एक तो कोरोना महामारी ओर ऊपर

से डिपो होल्डर कर रहे है अपनी मन मानी। सरकार के आदेशों की डिपो होल्डर कर रहे है जमकर अवहेलना। ऐसा ही दो अलग अलग मामले नूहं खण्ड गांव मालब से सामने आया है । गांव मालब के कार्ड धारको ने डिपो होल्डर जाहिद व अखलाक पर लगाया पूरा राशन ना देने का आरोप। जानकारी के अनुसार मालब गांव के कार्ड धारकों का राशन गांव ही में दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि मई जून से लेकर अक्टूबर महीने तक का राशन डबल देना था। लेकिन हमें नहीं दिया गया। कार्ड धारक जमशेद ने बताया कि हर बार हमें डिपो होल्डर जाहिद द्वारा सिंगल राशन दिया जाता है। और जब हम इसका विरोध करते है तो डिपो होल्डर राशन कार्ड रद्द करवाने की धमकी देता है। इस मामले से जब फूड इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नही आई है, अगर शिकायत आती है, तो डिपो होल्डर के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी। डिपो होल्डर की शिकायत को लेकर आज डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी नूहं में आज मालब गांव से लिखित में दो शिकायत दी गई ।

Comments


Upcoming News