खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह पांचों ब्लॉकों के अलग-अलग विद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया l शिक्षा संस्कृति और विकास के मंत्र को अपनाते हुए शिक्षकों ने विद्यार्थिय
ं की तैयारियां करवाई l विद्यार्थियों ने मंच पर एकल व समूह लोक नृत्य के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति के विभिन्न रंग प्रस्तुत किए l दूसरे मंच पर रागिनी के माध्यम से लोक रचनाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता बताईl सांस्कृतिक कला महोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश गोरिया द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।विजेता विद्यार्थियों को डाईट प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l जिला कार्यक्रम संयोजिका कुसुम मलिक ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाला जाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राध्यापिका अनु बाला द्वारा किया गया l प्राचार्य मुकेश शास्त्री ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ओम सिंह ,रजनीश,जोगिंदर, विजय जितेंद्र,धीरपाल,किशोरकुमार,सचिन, संदीप धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे। कक्षा छ: से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने समूह लोक नृत्य में रा क व मा वि उजीना प्रथम,अडबर तृतीय,रा क व मा वि तावडू,सांत्वना पुरस्कार रा क व मा वि फिरोजपुर झिरका,रागनी में रा व मा वि अडबर प्रथम, जी पी एस मण्डारका द्वितीय , रा व मा वि ईण्डरी तृतीय , सांत्वना पुरस्कार रा व मा वि अगोन, एकल नृत्य में उजीना प्रथम ,फिरोजपुर झिरका द्वितीय, अडबर तृतीय,व सांत्वना पुरस्कार जीपी एस मण्डारका को मिला ।
Comments