नूंह शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए पिछले 7 दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Khoji NCR
2021-10-06 10:11:35

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गहबर रोड पर बने हुए पानी के बूस्टर से नूंह शहर के लिए नई पानी की लाइन डाली गई। यह पानी की लाइन लगभग 400 मीटर लंबी थी। लाइन को इसलिए बदला गया

था कि यह लोगों के मकानों के नीचे से आ रही थी। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की अच्छी सुविधा देने के लिए यह लाइन का डाली गई लेकिन नई लाइन जगह-जगह से लीकेज होने की वजह से पिछले 7 दिनों से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई कमर अहमद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई पानी की लाइन बिछाई गई लेकिन पानी का प्रेशर बहुत तेज होने की वजह से यह लाइन काफी दिक्कत कर रही है। जिसकी वजह से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए हमें खेद है जल्दी ही इस पानी की लाइन को पूरी तरह से ठीक करा कर लोगों को फिर से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि गहबर रोड स्थित पानी के बूस्टर से नूंह शहर के बाल्मीकि मोहल्ले, महावर मोहल्ला ,बघेल मोहल्ला, खेड़ा ऊपर , अनाज मंडी इत्यादि जगह पर पानी सप्लाई किया जाता है पिछले 7 दिनों से पानी नहीं आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बार-बर जन स्वास्थ्य विभाग के काम कर रहे कर्मचारियों से पानी के बारे में पता किया जाता है तो उनका एक ही आश्वासन होता है कि आज आपको पानी मिल जाएगा लेकिन पिछले 7 दिनों से लोगों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है लोगों का कहना है कि यदि पानी की लाइन ठीक नहीं है तो टैंकरों के द्वारा ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए जिससे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े।

Comments


Upcoming News