होडल, डोरीलाल गोला हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक आनलाइन संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक सतपाल बूरा ने की और बैठक का संचालन प्रांतीय उपप्रधान भगवान सिंह सौरोत ने क
या। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मास्टर वर्ग से पीजीटी आट्र्स के पदों पर 6 साल से पदोन्नति केस मांगे जा रहे हैं, लेकिन आज तक पदोन्नति सूची जारी नहीं हुई है। इससे अध्यापकों में रोष बना हुआ है। इस बारे में लगभग एक माह पहले भी हरियाणा के विधायकों को ज्ञापन भी सौंपे थे, परंतु विभाग के अधिकारियों ने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया। बार-बार पदोन्नति मामले मांगे जाने के बावजूद भी अध्यापकों की पदोन्नति शिक्षा विभाग नहीं कर रहा है। टीजीटी से मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के 6000 वरिष्ठता तक के मामले मांगे जा चुके हैं, परंतु परिणाम अभी तक शून्य ही है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारी इस बारे में दो बार शिक्षा मंत्री से, एक बार मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल व दर्जनों बार निदेशकों के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। इससे तंग आकर अगली कार्यवाही में दिनांक 9 व 10 अक्टूबर को हरियाणा के सभी विधायकों को इस बारे ज्ञापन सौंपे जाएंगे। वर्ष 2016-19 के एलटीसी मामलों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। मेडिकल बजट का भुगतान भी सरकार समय पर नहीं कर रही है। विभाग सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट, लिपिक, सफाई कर्मचारी, चौकीदार भी नहीं दे पाया है। इन सभी मामलों को सुलझाने के लिए इस सप्ताह सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बैठक में राज्य महासचिव दलीप सिंह, वित्त सचिव राकेश नरवाल, बिजेंद्र सिंह सहरावत जिला प्रधान पलवल, अनंत पाल, अमित गुप्ता, रमेश राणा कुरुक्षेत्र, मनोज सहारण रोहतक, उदयबीर सिंह, राज सिंह मलिक, राकेश कुमार, रामकुमार फतेहाबाद, वंदना शर्मा, वीरेंद्र कलकल, रविदत्त पलवल, मनोज कुमार, डॉ मदन लाल, डॉ लाल चंद महेंद्रगढ़ व यादवेन्द्र सिंह इत्यादि दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Comments