एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-10-04 13:31:45

होडल, डोरीलाल गोला होडल सीआइए पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने पकड़े

ए बदमाश से पूछताछ में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने के दो अन्य मामलों को खुलासा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है। पकडे गए बदमाश से पुलिस खाते से निकाले गए रुपये की बरामदगी व उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई हाजिर खान ने बताया कि 3 अक्टूबर को गांव बंचारी निवासी देवेंद्र होडल बैंक से रुपये निकालने के लिए आया था। उसी समय एक युवक ने उसका कार्ड बदलकर उसे नकली कार्ड थमा दिया। उसके बाद उक्त युवक के दूसरे साथी ने उस एटीएम से देवेंद्र के खाते से 40 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। देंवेद्र ने सूचना होडल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए नेशनल हाइवे बावरी मोड के पास से गांव गया बल्लभगढ निवासी लक्ष्मण को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब लक्ष्मण से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस घटना के उसके अन्य तीन साथी भी मौजूद थे जो कि एटीएम के बाहर गाडी में बैठे हुए थे। उसने बताया कि जब मैंने देवेंद्र का एटीएम कार्ड बदलकर उसे नकली एटीएम कार्ड थमा दिया तो गाडी में बैठे मेरे दूसरे साथ ने उस एटीएम कार्ड से खाते से चालीस हजार रुपये निकाल लिए। हाजिर खान ने बताया कि लक्ष्मण तो 2020 में पलवल के शहर थाने व गदपुरी थाने के अंतगर्त एटीएम कार्ड बदलकर लगभग एक लाख रुपये खाते से निकालने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उन्होंने कई बैंकों के नगली एटीएम कार्ड बनवाए हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से रुपयों की बरामदगी व उसके साथियों को खुलासा करेगी।

Comments


Upcoming News