सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया की मदद से 23 गांव के यूथ को दिया गया प्रशिक्षण।

Khoji NCR
2021-10-04 13:30:58

सोनू वर्मा,सत्यजय टाईम्स नूहं। जिला मेवात में सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया व एसआरएस फाउंडेशन की मदद से 23 अलग-अलग गांव के स्कूल में बैडमिंटन का प्रोग्राम चल रहा है। जिसके तहत प्रत्येक गांव में एक

ोच नियुक्त किया गया है। जिन सभी कोचों का प्रशिक्षण गुडगाँव की सुरजीत सिंह अकैडमी में हुआ वहां पर एक्सपर्ट कोच के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। वह उन्हें बताया गया कि खिलाड़ी को किस तरह से हम स्टेट व नेशनल गेम में विनर बना सकते हैं। वह प्रोग्राम ऑफिसर रविंद्र कुमार भी वहां मौजूद रहे। और उन्होंने बताया की हमरा लक्ष्य खेलों में मेवात के नोजवानो को आगे आना है, और प्रतिभाओं को राज्यस्तरीय ब देश में आगे बढ़ाना है।

Comments


Upcoming News