पैंशन के अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेगा चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 अक्टूबर, जिला में वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यागंता, लाडली व बेसहारा इत्यादि अनेक स
म्मान भत्तों के लाभार्थी हैं। सम्मान भत्ता प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थीयों का परिवार पहचान पत्र पी.पी.पी. बनाया जाना अति आवश्यक है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि सभी पैंशनधारक अपना परिवार पहचान-पत्र शीघ्र निकटतम कॉमन सर्विस सैंटर में जाकर बनवाएं। पैंशन के साथ-साथ अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी लाभपात्रों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने परिवार पहचान-पत्र बनवा लें ताकि उन्हें पैंशन प्राप्ति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ आमजन की सुविधा के लिए यह भी सूचित किया जाता है कि सभी पहचान-पत्र आधार नम्बर से जुड़े हुए हंै, परिवार पहचान पत्र बनवाते ही स्वत: पैंशन के साथ लिंक हो जाते है।
Comments