बागवानी खेती से जुड़ा वह क्षेत्र है जिसमें अच्छी आमदनी की अपार संभावनाएं : डॉ. राजेश

Khoji NCR
2021-10-04 13:29:44

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 अक्टूबर, जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि किसान की आय का निरंतर बढऩा अत्यंत महत्वपूर्ण है। बागवानी खेती से जुड़ा वह क्षेत्र है जिसमें अपार सं

ावनाएं मौजूद हैं। बागवानी न केवल भूमि की सेहत, पानी के स्तर आदि का ध्यान रखती है बल्कि किसान की जेब का भी पूरा पूरा ध्यान रखती है। उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाई से न केवल पानी का बचाव होता है बल्कि फसल की पैदावार और गुणवत्ता में भी 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। किसानों को हर संभव प्रयास कर ड्रिप सिंचाई का लाभ उठाना चाहिए। ड्रिप सिंचाई पर हरियाणा सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि अत्यंत चिंता का विषय है हमें ध्यान रखना होगा कि हर साल पानी का स्तर 1 लीटर नीचे जा रहा है। ऐसा ही जारी रहा तो सोचिए कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देंगे? जैसा बढिय़ा पानी बहुतायत में हमने अपने बाप दादों से लिया था उसको बर्बाद कर हम आने वाली पीढ़ी के लिए पता नहीं कितनी विषम परिस्थितियों का निर्माण करेंगे? उन्होंने जल गिरते जल स्तर के साथ-साथ जमीन की बिगड़ती सेहत पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बागवानी के संबंध में सही निर्णय लेने के लिए सबसे ज्यादा मिट्टी की जांच आवश्यक है। बाग के लिए 2 या 3 मीटर तक की मिट्टी की जांच करानी आवश्यक है जबकि अन्य फसलों के लिए 15 सेंटीमीटर तक की मिट्टी की जांच कराई जानी चाहिए। मिट्टी की जांच के लिए किसान रोहतक, हिसार या करनाल में स्थित लैबोरेट्रीज जा सकते हैं और अब तो किसान के पास मोबाइल वैन का विकल्प भी मौजूद है।

Comments


Upcoming News