नारनौल 4 अक्टूबर। उपायुक्त अजय कुमार के दिशा निर्देशानुसार आज सभागार में जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नारनौल अटेली व नांगल चौधरी में नियुक्त बीएलओ व सुपरवाइजरों को एमआईएस कोऑर्
िनेटर कामेश ने गरुड़ एप के संबंध में ट्रेनिंग दी। जिला निर्वाचन कार्यालय से कानूनगो रामफल ने बताया कि अब वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करने का कार्य गरुड़ एप के माध्यम से होगा। एमआईएस कोऑर्डिनेटर कामेश ने बताया कि सभी बीएलओ अपने अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने-अपने मतदान केंद्र से संबंधित मतदान केंद्रों की पूर्ण जानकारी जैसे मतदान केंद्र के भवन का प्रवेश द्वार का फोटो, जहां मतदान केंद्र स्थापित है उसका फोटो, मतदान केंद्र लाटीट्यूड लोंगिट्यूड तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं बारे में पूर्ण जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर अपलोड करने का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें ताकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा दिए गए आदेशों की तरफ से पालना की जा सके। इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ व सुपरवाइजर इस ऐप के माध्यम से नवंबर माह में मतदाता सूची वर्ष 2022 के पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए फार्म नंबर 6, 7 व 8 इस ऐप के माध्यम से अप्लाई करने के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से सहायक राकेश कुमार व कानूनगो पोरसपाल कादियान व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Comments