स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डाल चंद जैन का नाम से लाल कुआं चौक पर लगे स्टेचू व वाटर कूलर:- प्रेमचंद प्रेमी

Khoji NCR
2021-10-04 09:45:17

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- स्वतंत्रता सेनानी लाला डाल चंद जैन के नाम पर धर्मार्थ ट्रस्ट रजि० के चेयरमैन प्रेमचंद प्रेमी ने अपने ज्ञापन में माननीय राज्यपाल महोदय व उप मंडल नागरिक अधिकारी क

चेयरमैन प्रेमचंद प्रेमी ने लिखा वे दो बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं और उन्होंने स्वर्गीय चौधरी अजमत खाँँ के मुकाबले पर सन 1988 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वे कुछ ही मतों से हार गए, मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डालचंद जैन सन 1968 तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से तहसील के प्रधान रहे तथा वर्ष 1959 से 1964 तक नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के पार्षद रहे। वर्ष 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा नमक आंदोलन के दौरान 6 महीने के लिए मढ़मुसरी जेल चले गए। वर्ष 1921 में स्वतंत्रता सेनानी डालचंद जैन का रिकॉर्ड थाना फिरोजपुर झिरका में दर्ज है। स्वतंत्रता सेनानी डालचंद जैन के नाम शिलालेख पर बस अड्डा दिनांक:-5/1/1990 को लगाया गया। इस मौजूदा हालात में सामने ईशरमल के नाम से कुआं मौजूद है। लाल कुआं चौक पर एक वाटर कूलर व स्वतंत्रता सेनानी डालचंद जैन का स्टेचू लाल कुआं चौक पर लगाई जाए। जबकि इससे पहले भी नगर पालिका में एक प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इसकी प्रति माननीय राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, जिला उपायुक्त जिला नूँह को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक यह मामला किसी के संज्ञान में नहीं आया है जल्द से जल्द एक वाटर कूलर व स्वतंत्रता सेनानी लाला डाल चंद जैन की स्टेचू लाल कुआं चौक पर लगवाई जाए।

Comments


Upcoming News