खोजी/सुभाष कोहली कालका। आरपीआई उत्तर भारत (हरियाणा प्रदेश) के प्रदेश महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने कहा कि आरपीआई (अ) पार्टी के 64 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सैक्टर 15 नजदीक भ
वन विद्यालय पंचकूला वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर स्थापना दिवस मनाया। वहीं शिशु भवन नजदीक श्री रवि दास भवन सैक्टर 15 में बेसहारा व दिव्यांग बच्चों को फल तथा मातृ आहार पर निर्भर बच्चों को दूध के पैकेट उपलब्ध करवाये गये। मरड़ ने बताया कि हम पंचकूला निवासियों से अपील करते हैं कि आप लोग अपने किसी भी ईष्ट मित्र अथवा निकटजन के खुशी के अवसरों पर ऐसे लोगों के बीच जाकर खुशियों को उनके साथ मिलकर सांझा करें। ताकि वृद्धा आश्रम अथवा बाल भवनों में रहने वाले लोगों के चेहरे पर भी खुशियां लौट सकें जो अपने-अपने घरों से तथा अपने रिश्तेदारों से दूर वृद्धा आश्रम अथवा शिशु भवन में रह रहे हैं। मरड़ ने कहा कि समाज के भीतर महंगे उपहारों के लेन देन का चलन भी बंद होना चाहिए। उसके स्थान पर तुलसी, नीम, पीपल, बरगद व अन्य सजावटी पौधे, जो कम स्थान अथवा गमलों में भी आसानी से लग सकें वैसे पौधों को भेंट करना चाहिए। ताकि हमारा शहर हरा-भरा तथा पर्यावरण की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ बन सके। आज धनवान व साधन संपन्न लोगों को उपहार नहीं अच्छे स्वास्थ्य व शुद्ध वातावरण की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडी शर्मा, नीतू वालिया, ओमप्रकाश, सुभाष लोहात, एमडी पांडे, मनीष चौहान, राजेश तिवारी, भगत सिंह व विक्की आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments