हर सप्ताह एसडीएम व शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा स्कूलों का औचक निरीक्षण : कैप्टन शक्ति सिंह प्रंखड स्तर पर 5 श्रेष्ठ प्रगतिशील विद्यालयों को किया जाएगा पुरस्कृत : डीसी नूंह 4 अक्तूबर : उपा
युक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के अभियान से जुड़े सभी अधिकारी व अध्यापकगण काम में तेजी लाएं ताकि जिले का सक्षम स्कोर ठीक हो सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के वीसी रुम में जिला सक्षम हरियाणा योजना की समीक्षा कर रहें थे। बैठक में सहायक आयुक्त हर्षित कुमार, सीएमजीजीए राजूराम, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी व एबीआरसी भी मौजूद रहें। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने निर्देश दिए कि शिक्षा सत्र से सभी अध्यापक बच्चों के ज्ञान का आंकलन करें। सक्षम हरियाणा योजना के तहत सभी कलस्टर अनुसार जाकर बच्चों का ज्ञानवर्धन बढ़ाने का कार्य करेंगे। सक्षम हरियाणा योजना के तहत जिला के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जाए। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी योजनाबद्ध तरीके कार्य करें तथा प्रत्येक ब्लॉक व स्कूल स्तर पर इसकी अच्छी प्रकार से मॉनिटरिंग होनी चाहिए। सैट परीक्षा में जिला के सभी ब्लॉक की राज्य स्तर पर बेहतर रैंकिंग आए, इसके लिए सभी अधिकारी व अध्यापक अभी से बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उपायुक्त ने कहा कि अध्यापकों के साथ विद्यार्थी भी अवसर एप में अपनी पूरी भागीदारी दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापक प्रत्येक बच्चे की परफॉर्मेंस पर ध्यान दें और बच्चे को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति 95 प्रतिशत अवश्य होनी चाहिए। बॉक्स : स्कूल कायाकल्प अभियान जिले के सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार के लिए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्कूल कायाकल्प अभियान की शुरुआत की। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा व गणित विषय में कक्षा के अनुरुप कौशल विकसित करना, विद्यालयो में शौचलय व पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करना, दीवारों पर कक्षानुरूप रचनात्मक ढंग से पाठन सामग्री का चित्रण करना, जल संरक्षण, वृक्षारोपण व विद्यालय की साफ-सफाई इत्यादि में विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उल्लेखित बिंदुओं पर हर महीने विद्यालयो का आकलन किया जाएगा। अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयो को ब्लॉक स्तर पर एसडीएम द्वारा व उत्कृष्ट ब्लॉक को उपायुक्त द्वारा हर महीने सम्मानित किया जाएगा। स्कूल कायाकल्प अभियान के तहत तीन महीने की अवधि के अंतराल में जिला स्तर पर उन 5-5 विद्यालयों को पुरुस्कार दिया जाएगा जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उपायुक्त कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि सभी स्कूलों की पानी टंकियों पर सफाई कराने की तिथि तथा डयू डेट अङ्क्षकत की जाए और हर दो माह में पेयजल टंकी की सफाई होनी चाहिए, यदि ऐसा नही हुआ तो उस स्कूल का मुखिया इसके लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कलों में जल संरक्षण, आपदा प्रबंधन, कोविड -19 वैक्सीनेशन, पौधारोपण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता कराई जाए और तीन अच्छी पेंटिंग को स्कूलों में बच्चें के नाम से लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चें स्कूल पास आउट हो रहें है वो एक-एक पौधा अवश्य लगाए तथा अन्य बच्चे भी कागज के कप में खाद डालकर एक-एक बीज का पौधा तैयार करें इसके लिए जिला बागवानी विभाग द्वारा बीज दिया जाएगा।
Comments