श्री गणेश पूजन के साथ किया गया श्री राम की लीलाओं का मंचन की शुरुआत।

Khoji NCR
2021-10-04 08:35:24

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर फिरोजपुर झिरका में 4 सितंबर से लेकर 16 सितंबर 2021 तक होने जा रही है। संदर्भ में श्री रामलीला कमेटी के लोगों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं के मंचन से पूर्व भगव

न श्राी गणेश का पूजन किया गया। रामलीला मंच पर सुशोभित माता सरस्वती के मंदिर में पुजारी मुरारी लाल शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण कर गणपति बप्पा की स्तुति की गई और साथ ही मां सरस्वती की पूजा अर्चना भी की गई। रामलीला के सभी कलाकारों का तिलक किया और कलावा डोरा बांधा गया।तत्पश्चात राम,लक्ष्मण,माता सीता व हनुमान की भूमिका निभा रहे कलाकारों ने भगवान श्री गणेश व सरस्वती मैया की पूजा अर्चना की और यह प्रार्थना की गई की 15 दिनों तक चल रही शहर में रामलीला का मंचन बिना किसी रोक-टोक के संपन्न हो सके और जो कलाकार किसी भी पात्र में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनका अभिनय सफल रहे और लोग उनकी कार्यों की सराहना करें। पूजन संपन्न होने के तत्पश्चात सभी कलाकारों ने रामलीला मंच पर भजन संध्या का आयोजन किया और भगवान श्री गणेश की स्तुति व सरस्वती मैया की भेंट गाई गई जिसमें रामलीला के कलाकारों में काफी उत्साह नजर आया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार चुटानी, उप प्रधान विपिन गर्ग, महासचिव महेश गर्ग, सह सचिव शिवा सोनी, कोषाध्यक्ष रतन गोयल, सह कोषाध्यक्ष ललित गोयल, महा निर्देशक अशोक शर्मा, उप निर्देशक संदीप अग्रवाल, राजू सोनी,नरेंद्र हंस, नरेश गर्ग,नितिन गर्ग, रविंद्र सैनी, भगवान दास सेन, कुलदीप सेन, हर्षित सोनी, सचिन मंगला, नरेश जैन, विजय जांगड़ा, भगत सिंह सैनी, प्रवीण कुमार उर्फ मोनी, दीपक गोयल,टीकम प्रजापति, अंशुल गोयल, उज्जवल गोयल, रॉकी, सचिन सैनी,बलराम सैनी सहित काफी संख्या में कलाकार वे रामलीला की कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News