सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां बने रोडवेज बसअड्डा परिसर में पार्किंग ना होते हुए भी बड़ी तादाद में लग्जरी गाडिय़ां और वाहन अवैध रूप से अड्डा परिसर में खड़े हो रहे है। मालूम हो कि पहले भी रोडवेज जीएम र
हे त्रिलोक चंद ने सोहना बसअडडा का औचक मुआयना किए जाने पर उस वक्त अड्डा प्रभारी को निर्देश दिए थे कि अड्डा परिसर में अवैध रूप से एक भी वाहन खड़ा ना होने दिया जाए। अड्डा प्रभारी ने रोडवेज जीएम के आदेशों पर अमल करते हुए अड्डा परिसर में वाहन खड़ा ना होने देने के लिए बेरिकेट लगवा दिए। साथ ही परिसर में जगह-जगह नो पार्किंग और यहां पर ‘वाहन खड़ा करना मना है’ लिखवा दिया। बावजूद इसके आज भी वाहन चालक वाहनों को अवैध रूप से अड्डा परिसर में खड़ा करने और गैर कानूनी तरीके से पार्किंग स्थल बनाने से बाज नही आ रहे है। ज्यादा एतराज करने पर कई वाहन चालक तो अड्डा प्रभारी से झगड़ा करने पर उतर आते है। ऐसे में नौबत मारपीट तक की बन जाती है। बसअडडा प्रभारी गणेशदत्त यादव का कहना है कि जो लोग तहसील कार्यालय में अपने कामकाज से आ रहे है, वह लोग गैर कानूनी तरीके से अपने वाहनों को बसअडडा प्रांगण के भीतर खड़ा कर रहे है। जिससे बसों के परिचालन में दिक्कतें आ रही है। सवारियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मामला तहसीलदार के संज्ञान में लाए जाने और उनका पक्ष जानने का प्रयास किए जाने पर तहसीलदार बिजेन्द्र राणा का कहना है कि वह पूरे मामले की जानकारी लेंगे।
Comments