महेंद्र सिंह धौनी तो कुछ नहीं सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड भी तोड़ चुके हैं रिषभ पंत

Khoji NCR
2021-10-04 08:17:10

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने बहुत जल्दी दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी की जगह को भर दिया है। शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन करने की वजह से उनकी भूमिका पर जरूर सवा

ल खड़े हुए थे लेकिन काफी कम समय में इस युवा ने अपने खेल में सुधार कर वापसी की। आज पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर हैं और तीनों ही फार्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इस खिलाड़ी ने छोटे से करियर में कुछ ऐसी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जो आजतक किसी और भारतीय विकेटकीपर ने हासिल नहीं की थी। 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रूड़की में जन्में रिषभ पंत आज (सोमवार) को अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरवरी 2017 में टी20 इंटरनेशनल से करियर की शुरुआत करने वाले पंत ने वनडे और टेस्ट में अपनी काबिलित को साबित किया। टेस्ट में तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी एशिया में उनके बड़ा टेस्ट स्कोर आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया। उन्होंने पिछले साल रिकार्ड तोड़कर इसे अपने नाम कर लिया है। सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड टूटा रिषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसी दौरे पर उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया। टेस्ट करियर की महज छठी पारी में ही पंत ने ओवल टेस्ट 114 रन की शानदार पारी खेली। इस शतक को जमाने के वक्त पंत की उम्र 21 साल 91 दिन की थी। सचिन ने 23 साल 71 दिन में सेना कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) में शतक जमाया था। सबसे कम उम्र में सेना देश के खिलाफ शतक लगाने के मामले में पंत ने सचिन को पीछे छोड़ दिया। पंत एशिया के एक मात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया में 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर रिजवान ने आस्ट्रेलिया में 95 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाप 10 में पहुंचने वाले रिषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर इंग्लैंड में शतक जमाने वाले पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भी पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। आइसीसी टेस्ट रैकिंग में सबसे ज्यादा 752 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। इसके बदौलत वह टेस्ट रैंकिंग में टाप 10 में पहुंचने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने।

Comments


Upcoming News