छायंसा गांव में लगे गंदगी के अंबार, कई रास्तों से पैदल निकलना भी हो जाता है दुश्वार

Khoji NCR
2021-10-03 09:58:53

हथीन/माथुर : हथीन खंड के गांव छायंसा में नियमित रूप से साफ सफाई न होने के कारण जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। एक तरफ जहां नालियां ओवरफ्लो हुई पडी हैं तो दूसरी तरफ वहीं गांव के कई रास्तों में

गंदगी ने कीचड का रूप धारण किया हुआ है, तो किसी रास्ते में गंदा पानी भरा हुआ है। जिस कारण उक्त रास्तों से ग्रामीणों का आवागमन भी दुश्वार हो रहा है। आप जो रास्ता देख रहे हैं यह गांव के सरकारी स्कूल को जाने वाला मैन रास्ता है। इस रास्ते से स्कूल आने जाने में बच्चों को काफी परेशानी उठानी पडती है और कई बार बच्चे कीचड में गिर भी चुके हैं। इस गांव के नबासीर नामक एक युवक ने बताया कि गांव में काफी गंदगी फैली हुई है, निकलने का रास्ता भी नहीं है और गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं तथा बीमारियां फैल रही हैं। वहीं इसी गांव के नवाब ने बताया कि गांव की साफ सफाई बिल्कुल चरमराई हुई है। सरपंच से कई बार कह चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। स्कूल को जाने वाला यह मैन रास्ता है, जहां पर कीचड ही कीचड जमा है, कई बार बच्चे और बाईक सवार गिर चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि गांव की साफ सफाई कराई जाए ताकि गांव में जलजनित बीमारियां न फैलें, साफ सफाई न होने के कारण ही गांव में बीमारी फैल रही है।

Comments


Upcoming News