हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के गांव छायंसा में भारी बरसात के कारण खेतों में भरा पानी नहीं निकलने के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते खेतों में खडी ज्वार, बाजरा, ढेंचा तथा धान की फसल अब ब
र्बादी की कगार पर पहुंचने लगी है। इस गांव के समाजसेवी अब्दुल करीम ने बताया कि लगभग 500 एकड कृषि भूमि जिसमें कि किसानों की फसलें खडी हैं, उनमें बरसाती पानी भरा हुआ है। जिसकी निकासी के लिए प्रशासन ने आज तक कोई उचित प्रबंध नहीं किए हैं। बरसाती पानी खेतों में भरा होने के कारण फसले गलने लगी हैं। यहां तक की पशुओं के लिए चारा तक भी नहीं निकाल सकते। चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। अब्दुल करीम, बलवीर, नासिर और साहुन आदि ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि छायंसा गांव में विशेष गिरदावरी कराई जाए और किसानों को मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई कराई जाए ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पडे।
Comments