राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित, 18 अक्तूबर तक की जा सकती है सिफारिश : उपायुक्त शक्ति सिंह।

Khoji NCR
2021-10-03 09:55:14

नूंह 3 अक्टूबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आगामी 18 अक्तूबर तक

सिफारिशें आमंत्रित की गई है। इन पुरस्कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वैबसाईट www.wcdhry.gov.in पर देखी जा सकती है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, लाईफ टाईम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र, ए.एन.एम./नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, साक्षर महिला समूह सदस्य के (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं सरकारी कर्मचारी के (दो पुरस्कार) तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र व सामाजिक कार्यकत्र्ता (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी के (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ महिला द्वारा दिए गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर, 2021 तक भेजे जा सकते हैं

Comments


Upcoming News