गड्ढ़ों वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर व्यापार मंडल ने एसडीएम कालका को सौंपा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-10-03 08:57:06

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। पिंजौर-कालका सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढ़ों की वजह से सड़क से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहीं से प्रशासनिक अधिकारी रोज निकलते हैं

, उन्हें भी गड्ढे नजर नही आते। सड़कों का नए सिरे से निर्माण करने की बजाय गड्ढों को बजरी से भरा जाता है, जो कुछ ही दिनों में फिर टूट जाते हैं। जिसके कारण लोगों का सफर करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। दिनभर ट्रैफिक चलने की वजह से धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, दुकानदारों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। मंडल के प्रधान नरेश मंगला ने बताया कि कालका काली माता मंदिर से लेकर पुराना पंचकूला तक सड़क काफी जगहों पर टूटी हुई है। नेशनल हाईवे होने की वजह से ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। ऐसी हालत में गड्ढों से सामना करना पड़ रहा है और इससे प्रदेश की भी किरकिरी होती है। क्योंकि यहां से पर्यटक चैल, कसौली व शिमला जाते हैं। जगह-जगह सड़क पर हुए गड्ढ़ों की हालत पर संज्ञान लेते हुए जनहित में प्राथमिकता के आधार पर रिपेयर करवाने हेतु व्यापार मंडल ने एसडीएम कालका को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान नरेश मंगला, अनुज जिंदल, अशोक शर्मा, भारत भूषण, योगेश गोयल आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News