नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज सुपर संडे में दिन का दूसरा मुकाबला भी बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है। शाम के इस अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैद
राबाद के खिलाफ खेलेगी। प्लेआफ में बने रहने के लिए इस मैच में कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए जबकि हैदराबाद पर मैच में हार जीत मायने नहीं रखती। वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आज के इस मैच का मजा उठाना चाहते हैं तो फिर नीचे लिखी सारी बातों को अच्छे से पढ़ लें। जान लीजिए मैच को कब और कहां खेला जाएगा साथ ही यह भी जाने की कैसे ले सकते हैं लाइव मैच का मजा। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह मुकाबला रविवार 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
Comments