कमजोरी और ताकत के वाकिफ दो दोस्त एक दूसरे के खिलाफ उतारेंगे दमदार टीम, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

Khoji NCR
2021-10-03 08:40:38

नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज (रविवार) को होने वाले दोनों ही मुकाबले दमदार और जरूरी हैं। दोपहर को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले पर सबकी

जरें रहेंगी। इस मैच में हार और जीत पंजाब के टूर्नामेंट का भविष्य का फैसला करेगा। प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केएल राहुल की टीम को लिए जीत जरूरी है। वहीं विराट कोहली को अगर टाप दो टीमों में पहुंचना है तो आज जीतना होगा। विराट और केएल लंबे समय के टीम इंडिया के लिए साथ खेल रहे हैं। दोनों एक दूसरे की कमजोरी और ताकत से वाकिफ हैं। इन दोनों को ही एक दूसरे के सोचने का तरीका भी अच्छे से पता है लिहाजा कौन कैसी टीम लेकर उतरेगा और क्या रणनीति बनाएगा इसका भी अच्छे से पता होगा। आज के इस मैच में पंजाब की टीम ज्यादा बदलाव करती नजर नहीं आने वाली। ओपनिंग में कप्तान केएल राहुल साथी मयंक अग्रवाल के साथ उतरेंगे। तो मिडिल आर्डर में निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और शाहरुख खान पर जिम्मेदारी रहेगी। शाहरुख ने पिछले मैच में छोटी लेकिन तेज पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई शानदार लय में हैं उनको अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप का साथ मिलेगा। पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन बात करें अगर बैंगलोर की तो इस सीजन यह टीम पहले से ज्यादा सुलझी और बेहतर नतीजा देने वाली नजर आई है। कप्तान कोहली और देवदत्त पारी की शुरुआत करेंगे तो मिडिल आर्डर में टाप फार्म में चल रहे मैक्सवेल से साथ धुरंधर एबी डिविलियर्स होंगे। पिछले मैच में विकेटकीपर भरत को कोहली ने मौका दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। गेंदबाजी में इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर टाप पर चल रहे हर्षल पटेल पंजाब को परेशानी में डालने के लिए तैयार होंगे। मोहम्मद सिराज के साथ अनुभवी युजवेंद्र चहल टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं। डैन क्रिस्टियन और शाहबाज भी पंजाब के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

Comments


Upcoming News