संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खापों और संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 02 अक्तूबर, धान की खरीद तुरंत शुरू करो और बाजरे की पूरी खरीद करो के जोरदार नार
ों के बीच इलाके की खापों और अन्य संगठनों ने आज यहां भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के आवास और बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के कार्यालय का घेराव किया। संगठनों ने अपनी मांगों का केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री को संबोधित ज्ञापन सीटीएम अमित मान को सौंपा। जिन्होंने इसे अविलंब आगे भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर सुबह 10 बजे से किसान- मजदूर मेजबान चौक के पास इकट्ठे होने शुरू हो गए थे। करीब 11.20 बजे वहां से सब जुलूस के रूप नारे लगाते हुए जजपा विधायक नैना चौटाला के कार्यालय की ओर बढ़े। बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों के साथ साथ चलता रहा। जजपा विधायक नैना चौटाला के कार्यालय का घेराव कर नारे करने के बाद प्रदर्शनकारी भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह के आवास की और बढ़े। जहां घेराव के बाद सीटीएम अमित मान से बातचीत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। किसानों ने धान की खरीद में लगाई शर्तों के साथ बाजरे के पूरी फसल एमएसपी पर खरीदने की मांग की। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसानों की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदने का वायदा किया था लेकिन अब मुकर रही है जो असहनीय है। उन्होंने लगातार बारिश से खराब फसलों की गिरदावरी के साथ जलभराव की तुरंत निकासी का मसला भी उठाया। इस अवसर पर फौगाट खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार, सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, चिड़िया पचगांव के प्रधान राजबीर शास्त्री, इमलोटा सतगामा के ओमप्रकाश कलकल, राजू मान, सुशील धानक, सुरजभान सांगवान, धर्मपाल महराणा, सुरेश फौगाट, शमशेर फौगाट, महेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच अशोक, देवेंद्र लीला, रणधीर घिकाड़ा, कृष्ण फौगाट, सुरेंद्र कुब्जानगर, विजय लाम्बा, मास्टर कर्ण सिंह, आचार्य देवी सिंह, रामसिंह तिवाला, आजाद सिंह अटेला, पूर्व सरपंच भूपेंद्र चरखी, फतेहसिंह, नत्थूराम, सीताराम, धर्मबीर, भूपेंद्र समसपुर समेत सैकड़ों किसान-मजदूर मौजूद थे।
Comments