हथीन/माथुर : गाधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर समाजसेवी स्वर्गीय शशि कुमार की स्मृति में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में झावरनगर
में स्थित एस वी एन पब्लिक स्कूल में निशुल्क कोरोना टीकाकरण और एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर में सैकड़ों लोगों ने कोरोना टीका लगवाया और 30 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, एसवीएन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शिव कुमार गर्ग ने की। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल और स्कुल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी ने किया। शिविर का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी पवन भुटानी, योगेश तायल, संजय मित्तल, संजय अरोरा, बिजेन्द्र शर्मा ने किया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने रक्तवीरों का धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर में समाजसेवी स्वर्गीय शशि शर्मा की स्मृति में उनकी पत्नी व स्कुल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा एवं उनके पुत्रों प्रभात व अनुराग और साथ ही स्कुल चेयरमैन शिव गर्ग ने स्वयं रक्तदान कर रक्तमित्रों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि खुन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं, जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपका ऋणी हो जाता है। शिविरों को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. अन्नु, डा. विजय, एएनएम वंदना, प्रियंका, अनिता वर्मा, पारुल, शकुंतला, अनिता सोनी, खुशबू, मनोरमा, सोनिया, रितिका, कमला, मीना, देवेन्द्र, रुद्र नारायण मित्तल, शगुन ने विशेष सहयोग दिया।
Comments