जल संचयन की दिशा में उठाने होंगे महत्वपूर्ण कदम: एसडीएम रणबीर सिंह

Khoji NCR
2021-10-02 11:10:59

गांधी जयंती को लेकर उपमंडल की 48 पंचायतों में स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम किए गए। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका: इलाके में भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए एसडीएम झिरका ने क

ा कि जल संचयन की दिशा में इलाके के लोगों को आगे आकर सरकार की मदद करनी चाहिए ताकि इलाके में जल संचयन कर भविष्य में पानी को बचाया जा सके। उक्त बातें फिरोजपुर झिरका के एसडीएम रणबीर सिंह ने उपमंडल के गांव माहोली में गांधी जयंती को लेकर हुए एक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर हर गांव में पीने के पानी घर - घर मुहैया कराने की योजना अंतिम चरण पर चल रही है । इस योजना के तहत हर घर में पानी देना सरकार का संकल्प है लेकिन ग्रामीण वासियों का भी यह फर्ज बनता है कि उस पानी के नल पर टूटी अवश्य लगाएं ताकि व्यर्थ पानी ना जा सके । इसके अलावा उन्होंने जल शक्ति मिशन को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इलाके में भूजल स्तर काफी नीचे गिर गया है। पानी को व्यर्थ ना बहाएं भविष्य में पानी संचयन को लेकर काम करें । उन्होंने आगे कैच द रेन वाटर का जिक्र करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जहां पानी गिरे उसे बचाओ। इस मुहिम की शुरुआत कर दी गई है। जिसको लेकर सरकार भी काफी प्रयासरत है। हमारे इलाके में पहाड़ों में ढाणियों में जहां बरसात का अधिक पानी गिरता है । उसे संचयन करने के लिए सरकार के सहयोग से ग्रामीण कार्य करें । जिससे बरसात का पानी इकट्ठा होकर भविष्य में जल स्तर में सुधार लाने का काम करें। भविष्य में जल संचयन को लेकर उपमंडल अधिकारी नागरिक ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई। स्थानीय पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई एवं स्वच्छता को लेकर सरकार पूरी तरह प्रयासरत है । ग्रामीण इलाके के लोगों को भी चाहिए कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी अमल करें। गांव में खुले में शौच इत्यादि ना करें , कहीं भी गंदगी जमा ना होने दें, गांव में स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। तब जाकर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत अभियान साकार होगा। इस मौके पर समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ज्ञानचंद जैन , निवर्तमान सरपंच सकुनत, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, उमर मोहम्मद , समाजसेवी हारून, कमल कुमार, सहित कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ओर ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News